fullform

B Ed Ka Full Form क्या होता है? | B.ED Full Form in Hindi

B Ed Ka Full Form, B.Ed क्या है, B.ed का पूरा नाम, B.Ed का मतलब, B.Ed कितने साल का होता है,  B.Ed कोर्स क्या होता है, B.Ed कोर्स को कैसे करें, इस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है,  B.Ed कोर्स के लिए टॉप कॉलेज,  B.Ed कोर्स करने के बाद क्या कर सकते हैं इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

क्या आप B.Ed से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप B.ed से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आ गए हैं।
आज इस आर्टिकल में हम B.Ed से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

मैं वादा करता हूं हमारा यह आर्टिकल पढ़कर आपके मन में B.Ed से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। तो चलिए फिर शुरू करते हैं और B.Ed के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-

b.ed-full-form

Table of Contents

B.Ed Ka Full Form :-

B.Ed का फुल फॉर्म “Bachelor of Education” होता हैं जिसका हिंदी उच्चारण ‘बैचलर ऑफ एजुकेशन’ होता है, इसे हम हिंदी भाषा में ” शिक्षा में स्नातक” भी कहते हैं, B.Ed एक डिग्री कोर्स होता है पहले इस कोर्स को बैचलर ऑफ ट्रेनिंग (Bachelor of Training) कहा जाता था।

B
Bachelor of
Ed Education

B.Ed Full Form in Hindi :-

जैसा कि ऊपर मैंने आपको बताया कि B.Ed Ka Full form “Bachelor of Education” होता है, इसे हम हिंदी भाषा में “शिक्षा में स्नातक” भी कहते हैं।

बी (B) Bachelor of स्नातक
एड (Ed) Education शिक्षा

B.Ed कोर्स क्या होता है? (What is B.Ed Course) :-

B.Ed एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है, B.Ed एक ऐसा कोर्स होता है जिसके अंतर्गत छात्रों को टीचर बनने के लिये शिक्षा दी जाती है अर्थात बीएड कोर्स को करने के बाद आप विद्यालयों में छात्रों को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं।

B.Ed एक डिग्री कोर्स होता है पहले इस कोर्स को बैचलर और ट्रेनिंग के नाम से जाना जाता था, इस कोर्स को सभी देशों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है तथा अलग-अलग देशों में इस कोर्स को पूरा करने की समय अवधि भी अलग-अलग होती है।

अगर आपको पढ़ना और पढ़ाना अच्छा लगता है तथा आगे आप टीचिंग लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो B.Ed का कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा कोर्स होगा। B.Ed का कोर्स आप तभी कर पाएंगे जब आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट हो जाता है, भारत में पहले यह कोर्स 1 वर्ष का होता था परंतु 2015-2016 से इस कोर्स को 2 साल का कर दिया गया।B.Ed कोर्स को पूरा करने की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष तथा अधिकतम अवधि 5 वर्ष की होती हैं।

B.Ed कोर्स करने के लिए योग्यता? (Eligibility For B.Ed) :-

B.Ed कोर्स को करने के लिए आपसे कुछ योग्यताएं मांगी जाती है, B.Ed कोर्स करने के लिए जो योग्यताएं मांगी जाती है वह निम्न प्रकार से है-

  • B.Ed कोर्स करने के लिए आपका स्नातक (Graduation) जैसे B.A, B Pharma, इत्यादि कंप्लीट होना चाहिए।
  • B.Ed कोर्स को करने के लिए आपको B.Ed प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है।
  • B.Ed कोर्स को करने के लिए स्नातक में आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए।

B.Ed का कोर्स करने के लिए आपके पास ऊपर दी गई ये सारी योग्यतायें होनी चाहिए।

B.Ed कोर्स करने के लिये प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) :-

B.Ed कोर्स में प्रवेश के लिए इसकी प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाता है तथा प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग के द्वारा छात्रों का प्रवेश कराया जाता है, प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर काउंसलिंग के द्वारा छात्रों को कॉलेज प्रदान किया जाता है।

काउंसलिंग के दौरान आपको उन कॉलेजों के नाम भरने होते हैं जहां से आपको B.Ed का कोर्स करना है, इसके बाद यदि प्रवेश परीक्षा में आपके अंक अच्छे रहे होंगे तो आपको आपके द्वारा भरे गए मनपसंद कॉलेज को प्रदान कर दिया जाता है तथा इसके बाद आप उस कॉलेज में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।

B.Ed कोर्स के अंतर्गत क्लासरूम टीचिंग के अलावा प्रैक्टिकल, ट्रेनिंग तथा इंटर्नशिप को भी सम्मिलित किया गया है।

B.Ed कोर्स में प्रवेश के लिए कराई जाने वाली प्रमुख प्रवेश परीक्षाएँ :-

भारत में B.Ed कोर्स में प्रवेश के लिए कराए जाने वाले प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के नाम नीचे निम्नलिखित प्रकार से दिए गए हैं-

  • IGNOU B.Ed Entrance Exam
  • Jammu kashmir B.ED Entrance Exam
  • Gujarat University B.ED Entrance Exam
  • Lucknow University B.ED Entrance Exam
  • Maharashtra B.ED Common Entrance Exam
  • Uttar pradesh B.ED Joint Entrance Exam etc.

इसके अलावा B.Ed में प्रवेश पाने के लिए और भी बहुत सी प्रवेश परीक्षाएं कराई जाती है।

B.Ed कोर्स को हम कैसे कर सकते हैं :-

B.Ed कोर्स को आप दो तरीके से कर सकते हैं जो निम्न प्रकार से है-

  1. नियमित मोड (Regular Mode)
  2. दूरी मोड (Distance Mode).

1. नियमित मोड (Regular Mode) :-

यदि आप नियमित मोड अर्थात रेगुलर मोड से B.Ed का कोर्स करते हैं तो आपको रोजाना कॉलेज जाना पड़ेगा और क्लास अटेंड करनी पड़ेगी।

2. दूरी मोड (Distance Mode) :-

यदि आप B.Ed कोर्स को डिस्टेंस मोड अर्थात दूरी मोड से करते हैं तो आपको रोजाना कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होती है आपको बस इसकी परीक्षा में अटेंड होना पड़ता है।

यदि आप B.ed का कोर्स डिस्टेंसिंग (Distancing) मोड से करते हैं तो आप इसके साथ साथ कहीं पर जॉब भी कर सकते हैं।

B.Ed कोर्स की समयावधि (Duration of B.Ed Course) :-

पहले भारत में B.Ed कोर्स 1 साल का होता था परंतु सन 2015-16 से इस कोर्स को 2 साल का कर दिया गया, भिन्न-भिन्न प्रकार के देशों में इस कोर्स को अलग अलग नाम से जाना जाता है तथा इस कोर्स की समय अवधि भी अलग-अलग होती है।

B.Ed कोर्स की न्यूनतम समय अवधि 2 वर्ष तथा अधिकतम समय अवधि 5 वर्ष होती है।

B.Ed कोर्स की फीस (B.Ed Course Fee) :-

अगर आप B.ed कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स की फीस के बारे में भी पता होना चाहिए, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि B.Ed कोर्स 2 साल का होता है तथा इस कोर्स को आप रेगुलर मोड तथा डिस्टेंसिंग मोड दो प्रकार से कर सकते हैं।

यदि आप किसी सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से B.Ed के कोर्स को करते हैं तो आपकी फीस कम लगती है जबकि यदि आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से करते हैं तो आपकी फीस अधिक लगती है।

यदि आप B.Ed कोर्स को रेगुलर मोड से करेंगे तो उसकी अलग फीस है तथा यदि आप B.Ed कोर्स को डिस्टेंसिंग (Distancing)  मोड से करते हैं तो उसके लिए अलग फीस है।

यदि आप इस कोर्स को रेगुलर मोड से करते हैं तो आप के लगभग 40 से 50 हजार रूपये तक की फीस लग जाती हैं तथा यदि आप इस कोर्स को डिस्पेंसिंग मोड से करते हैं तो रेगुलर मोड की अपेक्षा थोड़ी कम फीस लगती है।

B.Ed कोर्स के विषय? (Subjects of B.Ed) :-

B.Ed कोर्स के विषय नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं-

  • शैक्षणिक मनोविज्ञान
  • शिक्षा का दर्शन
  • मार्गदर्शन और परामर्श
  • शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य
  • समग्र शिक्षा
  • शिक्षा मूल्यांकन और आकलन इत्यादि

B.Ed कोर्स के प्रमुख विषय :-

B.Ed कोर्स के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले कुछ प्रमुख विषयों के नाम निम्न प्रकार से है-

  • हिंदी
  • अंग्रेजी
  • गणित
  • भूगोल
  • राजनीति विज्ञान
  • जैविक विज्ञान
  • प्राकृतिक विज्ञान
  • व्यापार
  • कंप्यूटर विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान

इसके अलावा इस कोर्स के और भी बहुत से प्रमुख विषय है जिन्हे इस कोर्स के अंदर पढ़ाया जाता हैं।

B.Ed कोर्स कहां से करें :-

B.Ed कोर्स करने से पहले छात्रों को यह जानकारी कर लेनी चाहिए थी वह जिस कॉलेज से B.Ed का कोर्स करने जा रहे हैं क्या वह मान्यता प्राप्त कॉलेज है अन्यथा नहीं। यदि आप जिस कॉलेज से B.Ed का कोर्स करने जा रहे हैं उस कॉलेज को मान्यता प्राप्त है तभी आप उस कॉलेज से B.Ed का कोर्स करें।

यदि आप ऐसे कॉलेज से B.Ed का कोर्स करते हैं जिसे मान्यता प्राप्त नहीं है तो आपके पैसों के साथ-साथ समय भी व्यर्थ होगा, इसलिए इन सब धोखाधड़ी से बचने के लिए आप पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें तभी आप उस कॉलेज में प्रवेश ले।

B.Ed कोर्स करने के लिए भारत के टॉप 10 कॉलेज :-

B.Ed कोर्स को करने के लिए भारत में उपस्थित टॉप 10 कॉलेजों की सूची इस प्रकार से है-

  • अल-अमीन कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • विजया टीचर्स कॉलेज
  • मुंबई टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज
  • लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
  • लेडी इरविन कॉलेज
  • कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन
  • एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन
  • डॉ एम डी आर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट इत्यादि।
  • MCA Ka Full Form Kya Hota Hai

B.Ed कोर्स करने के फायदे? (Advantages of B.Ed) :-

B.Ed कोर्स करने के बहुत से फायदे हैं जो नीचे निम्न प्रकार से दिए गये हैं-

  • यदि आप टीचिंग लाइन में जाना चाहते हैं और आगे टीचर के रूप में जॉब करना चाहते हैं तो B.Ed कोर्स करके आप एक टीचर बन सकते हैं और बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
  • B.Ed कोर्स करने के बाद छात्रों के पास आगे के लिए बहुत से विकल्प खुल जाते हैं जिनमें वो अपना फ्यूचर बना सकते हैं।
  • B.Ed कोर्स करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी स्कूल में अध्यापक के रूप में कार्य कर सकते हैं।
  • B.Ed कोर्स को करने के बाद आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
  • B.Ed कोर्स करने के बाद आप दूसरों को बच्चों को शिक्षा भी दे सकते हैं और साथ-साथ अपने ज्ञान को भी बढ़ा सकते हैं।
  • इन सबके अलावा B.Ed कोर्स के और भी बहुत से फायदे होते हैं।

B.Ed कोर्स के बाद रोजगार के क्षेत्र :-

B.Ed कोर्स करने के बाद आप किस-किस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं आइए अब इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

  • B.Ed कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं और बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
  •  B.Ed कोर्स करने के बाद आप होम ट्यूशन भी खोल सकते हैं।
  • प्राइवेट ट्यूशन।
  • स्कूल और कॉलेजों में अध्यापक के रूप में कार्य कर सकते हैं।
  • एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम कर सकते हैं।
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी में भी कार्य कर सकते हैं।
  • इन सबके अलावा और भी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर आप आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

PG Ka Full Form Kya Hota Hai

B.Ed कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल :-

B.Ed कोर्स के बाद जब हम कहीं जॉब करते हैं तो हमारी जॉब प्रोफाइल कुछ इस प्रकार से होती है-

  • Teacher
  • Principal
  • Administrator
  • Instructor
  • Content writer 
  • Education Researcher
  • Counselor
  • Syllables Designer etc.

B.Ed के बाद का वेतन (Salary After B.Ed) :-

B.Ed कोर्स को करने के बाद जब आप कहीं पर जॉब करते हैं तो आपको अच्छी खासी सैलरी दी जाती है, आपकी  सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप कहां पर है तथा किस प्रकार की जॉब कर रहे हैं क्योंकि सभी क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार की सैलरी दी जाती है।

B.Ed कोर्स पूरा करने के बाद जब आप टीजीटी अध्यापक के रूप में कार्य करते हैं तो आप (2-3)लाख रूपये/वर्ष की दर से सैलरी प्राप्त कर सकते हैं जबकि यदि आप B.Ed कोर्स पूरा करने के बाद पीजीटी अध्यापक के रूप में कार्य करते हैं तो आप (3-5)लाख रूपये/वर्ष की दर से सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

औसतन सैलरी (2-5)लाख रूपये/वर्ष 

इसके अलावा यदि आप अध्यापक पद के अलावा किसी और क्षेत्र में काम करते हैं तो वहां पर आपकी सैलरी इससे कम या इससे अधिक भी हो सकती है।

FAQ :-

बीएड का हिंदी नाम क्या है?

 B.Ed का फुल फॉर्म Bachelor of Education होता है, इसे हम हिंदी भाषा में “शिक्षा में स्नातक” के नाम से जानते हैं।

बी एड की फीस कितनी है?

यदि आप किसी सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से B.Ed के कोर्स को करते हैं तो आपकी फीस कम तथा प्राइवेट यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करने पर तो आपकी फीस अधिक लगती है।

शासन के दरवा यह तय किया कि सत्र 2021-22 में फर्स्ट ईयर के लिए फीस 45,000 रुपये से ज्यादा नहीं ली जायेगी तथा दूसरे वर्ष के लिए फीस 25,000 रुपये तय की गई है।

B Ed में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

B.Ed कोर्स जो सब्जेक्ट्स होते है उनके नाम नीचे दिए गए है-

  • शैक्षणिक मनोविज्ञान
  • शिक्षा का दर्शन
  • मार्गदर्शन और परामर्श
  • शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य
  • समग्र शिक्षा
  • शिक्षा मूल्यांकन और आकलन इत्यादि

यूपी B Ed की काउंसलिंग कब से है?

ऑनलाइन काउंसलिंग एक सितंबर (1) और शैक्षणिक सत्र 2021 – 2023 के आरंभ की तिथि छह (6 ) सितंबर, 2021 से शुरू होगी।

बी एड करने की ागे (Age) लिमिट क्या है?

बी एड कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

B Ed करने के लिए बीए में कितने परसेंट चाहिए?

B Ed करने के लिए बीए अर्थात ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक चाहिए होते हैं।

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने B.Ed से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया इस आर्टिकल में हमने B.Ed Ka Full Form, B.Ed किया है, B.Ed कितने वर्ष का होता है, B.Ed कोर्स करने के लिए योग्यता, B.Ed करने के फायदे, B.Ed करने के बाद जॉब के अवसर तथा B.Ed के बाद की सैलरी इत्यादि तथा इसके अलावा B.Ed से संबंधित और भी बहुत से जानकारियों को प्राप्त किया।

दोस्तों अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको B.Ed से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हुई होंगी तथा मैं आशा करता हूं आपको उसका आंसर भी मिल गया होगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।

दोस्तों अगर हमारा यह आर्टिकल B.Ed Ka Full Form आपको अच्छा लगा हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके कोई प्रश्न हैं या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो वह भी कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि हमारे इस B.ED से संबंधित आर्टिकल पर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे संपर्क करके हमसे बात करना चाहते हैं तो वह भी हमें कमेंट के द्वारा जरूर बताएं, दोस्तों मुझे आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा।

अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी (B.Ed Ka Full Form) आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ है तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर करें। ऐसे ही और नई-नई प्रकार की जानकारियों को पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर विजिट करते रहे (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

One Comment

  1. This is undoubtedly the best thing that I’ve come across today in the internet. It was a long time that I have been thinking on this topic but I couldn’t satiate my quench for knowledge through any post that I read. However, today that I came across your article, I seem to have learnt a lot and I have also gained enough knowledge on this topic. Thanks once again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button