2023 में Mobile Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से पैसे कमाने के Top 10 आसान तरीके
नमस्कार दोस्तों आईये जानते हैं कि Mobile Se Paise Kaise Kamaye, आज हम बात करेंगे ऐसे कौन से तरीक़े है जिनसे आप घर बैठे-बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है, वैसे तो इंटरनेट पर पैसे कमाने के कई तरीक़े मिल जाएंगे जिनसे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते लेकिन हम आपको आज घर बैठे पैसे कमाने के कुछ यूनिक तरीके बताने वाले है जिससे आपको कोई भी शारीरिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और बदले में पैसे भी मिल जाएंगे।
Mobile Se Paise Kaise Kamaye :-
बैसे तो इंटरनेट पर सेकड़ो Apps मिल जांएगे जिनसे मोबाइल की सहायता से पैसे कमाए जा सकते है लेकिन इनमें से ज्यादातर ऐप fake होते है यानी की कमाए हुए पैसे बैंक खाते में ट्रांसफर ही नहीं होते है लेकिन हम आपको कुछ अलग पैसे कमाने के Ideas बताएंगे जिनसे रियल मनी कमाई जा सकती है।
1. Affiliate Marketing :-
यदि आप पैसे कमाने का तगड़ा तरीका खोज रहे है तो Affiliate Marketing अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इससे पैसे कमाने के लिए न तो आपको भागदौड़ करना है और न ही कंप्यूटर की आवश्यकता है आप मोबाइल से ही affiliate मार्केटिंग के जरिए तगड़ी कमाई कर सकते है।
अगर आपको नहीं पता एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है? और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए तो जानकारी के लिए बता दूं ये एक ऐसा तरीका है जिसमें हम ऑनलाइन किसी कंपनी का सामान या प्रोडक्ट बेचने में मदद करते है इस काम के लिए कंपनी हमे कमीशन देती है।
हम जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल करेंगे हमारा कमीशन भी उतना ज्यादा होगा लेकिन इससे पहले आपको किसी e-commerce वेबसाइट का affiliate program जॉइन करना होगा इसके अलावा आप Google या youtube पर सर्च कर इसके बारे में और अधिक विस्तार से जान सकते है।
2. Youtube :-
सच में Youtube से भी लाखों करोड़ों रुपये कमाए जा सकते है आज की डेट में पैसे कमाने के लिए यूट्यूब बहुत लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया है मोबाइल से पैसे कैसे कमाने के तरीका खोज रहे है तो यूट्यूब आपकी मदद जरूर करेगा।
इसके लिए आपको जिस भी टॉपिक पर अच्छी नॉलेज है उस टॉपिक पर वीडियो बनाकर डालना शुरू कर दें अगर नॉलेज नहीं भी है तो आप दूसरे Youtuber की वीडियो देखकर भी यह काम कर सकते है।
वीडियो बनाने और एडिट के लिए आपके पास कंप्यूटर नहीं भी है तो ये काम मोबाइल से भी किया जा सकता है क्योंकि playstore पर ऐसे सेकड़ो फ्री ऐप मौजूद है जिनसे प्रो लेवल की video editing की जा सकती है।
अगर आपको नहीं पता youtube पर channel कैसे बनाते है तो इसकी प्रोसेस एकदम सरल है आप मोबाइल से ही अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है youtube channel बनाने के लिए आप यूट्यूब पर सर्च कर चैनल बनाने का तरीका जान सकते है।
3. Blog/Website :-
किसी जानकारी को Google पर सर्च करना और उसके बारे में लिखित रूप में पढ़ना ब्लॉग या वेबसाइट कहलाता है उदारण की लिए इस समय आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है यह एक हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है इस तरह आप ब्लॉगिंग कर के अच्छा पैसा कमा सकते है।
आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते है जैसे कि हेल्थ-फिटनेस, टेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन, जोक्स, न्यूज़, बायोग्राफी या मूवी रिव्यु इत्यादि बैसे आज की डेट में टिप्स ट्रिक्स, पैसे कमाने के आईडिया एवं टेक्नोलॉजी इस तरह के टॉपिक पर अच्छा ट्रफिक है लेकिन में आपको उसी टॉपिक पर वेबसाइट बनाने की सलाह दूँगा जिसकी आपको अच्छी समझ है जिसे आप लोगों को अच्छे एक्सप्लेन कर सकते है।
ब्लॉगिंग करने के लिए भी आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत नहीं है इसे भी मोबाइल फ़ोन से ही मैनेज किया जा सकता है बस आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन हो काफी है, में भी फिलहाल मोबाइल से ही ब्लॉगिंग करता हूँ।
4. Article Writer :-
अगर आप में लिखने की कला है तो इस कला से भी पैसे कमा सकते है जैसे की आप whatsapp या facebook पर हिंदी या इंग्लिश में टाइप कर दोस्तों से चैट तो करते ही होंगे तो इसी तरह लोगों के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे भी कमा सकते है।
रही बात लिखने की किस विषय पर लिखा जाए तो में यही सलाह दूँगा जिस विषय पर आपको अच्छी जानकारी है उसी पर आर्टिकल लिखना शुरू कर सकते है उदारण के लिए आप कहानियां या हेल्थ इत्यादि पर लिखकर जानकारी दे सकते है।
अब बात आती है कैसे लिखे, किसके लिए लिखे और पैसे कैसे कमाए तो आपको इंटरनेट पर सेकड़ो-हजारों वेबसाइट मिल जाएंगी जिनके लिए आर्टिकल लिख सकते है इसके लिए आप वेबसाइट के Contact us पेज पर जाकर उनसे कांटेक्ट कर सकते है और उनके लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है इसके अलावा आप इंटरनेट पर मौजूद freelancing वेबसाइट है जहाँ आर्टिकल skills से पैसे कमा सकते है नीचे कुछ पॉपुलर freelancing वेबसाइट के नाम दिए गए है।
- Reselling Business
- Fiverr
- Upwork
- Freelancer etc.
5. Meesho App :-
अगर आप इंटरनेट पर खोज रहे है मीशो एप से पैसे कैसे कमाए तो आपको बता दूं meesho app भारत का सबसे बड़ा रेसलर app है जिसकी मदद से बिना पैसे के पैसे कमा सकते है।
अगर आपके पास किसी तरह की दुकान है उदारण के लिए अगर आपकी कपड़ो की दुकान है तो इसे मीशो की मदद से ऑनलाईन ले जा सकते है इसके अलावा आप मीशो पर ही मौजूद प्रोडक्ट को बेचने में कंपनी की मदद करते है तो भी इससे पैसे कमा सकते है।
उदारण के लिए यदि आपको किसी टीशर्ट को बेचना है जिसकी कीमत 500 रुपये है तो उस पर 100 रुपये का मार्जिन ऐड कर दे इससे अब टीशर्ट की कीमत 600 हो जाएगी अब इसे सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दें यदि कोई भी उस लिंक से टीशर्ट खरीदता है तो आपको 100 रुपये मिलेंगे सबसे अच्छी बात तो यह है इस काम को आप स्मार्टफोन से घर बैठे कर सकते है।
6. Dream11 App :-
अगर आप क्रिकेट प्रेमी है तो ड्रीम 11 को तो अच्छे से जानते होंगे इसके अलावा आपने इससे रिलेटेड टीवी पर कई एड्स देखें होंगे जिसका एम एस धोनी खुद प्रचार करते है इसी बात से अंदाजा लगा सकते है यह ऐप पॉपुलर होने के साथ-साथ ट्रेस्टेड भी है इस ऐप की मदद से रातों-रात करोड़पति बना जा सकता है।
लेकिन इसके लिए आपको क्रिकेट की अच्छी समझ होना बहुत जरूर है साथ ही आपको प्लेयर्स के परफॉर्मेंस की जानकारी होना भी जरूरी है जैसे कि किस खिलाड़ी का किस तरह का प्रदर्शन है इस तरह के पॉन्ट्स ही आपको आसानी से ड्रीम 11 जीता सकते है।
अब बात आती है ड्रीम 11 पर टीम कैसे बनाए और ड्रीम 11 कैसे जीते तो इसके लिए में आपको youtube पर जानकारी लेने की सलाह दूँगा क्योंकि यूट्यूब पर एक्सपर्ट्स द्वारा ड्रीम 11 की पूरी जानकारी दी जाती है साथ ही अगर आपको क्रिकेट की कोई नॉलेज नहीं भी है तो यह आपको होने वाले मैच की पूरी जानकारी दी जाती है आप इनकी देखरेख में ड्रीम 11 पर टीम बना कर अच्छा पैसा कमा सकते है।
लेकिन इस ऐप पर पैसे हारने के चांस भी है क्योंकि इस पर पैसों की मदद से 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होती है जिसके बाद मैच खत्म होने पर प्रदर्शन के बाद सभी को अलग-अलग रैंक मिलती है जिस व्यक्ति को जैसी रैंक मिलती है वैसे ही पैसे दिए जाते है ड्रीम 11 दिमाग के साथ-साथ किस्मत का खेल भी है इसलिए पैसे सोच समझकर अपने रिष्क पर ही लगाए।
7. Photo Selling :-
जो लोग फ़ोटो लेने के शौकीन है या एक अच्छे फोटोग्राफर है तो अपने इस शौक के साथ पैसे भी कमा सकते है अगर आप सोच रहे है फोटोग्राफी के लिए तो बढ़िया कैमरे की जरूरत होती है लेकिन आजकल मोबाइल के कैमरे में ही इतनी अच्छी कैमरा क्वालिटी आने लगी है जिससे आपको फोटोग्राफी के लिए अलग से कैमरा लेने की जरूरत नहीं पड़ती है।
अगर आप जानना चाहते है फोटो बेचकर कैसे कमाए इसके के लिए गूगल पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट मौजूद है जो आपको फ़ोटो अपलोड करने पर पैसे देती है बस इसके लिए आपकी फ़ोटो ओरिजनल होना चाहिए यानी कि फ़ोटो कही से चोरी या डाउनलोड की हुई न हो नीचे फ़ोटो सेल करने वाली कुछ वेबसाइट के नाम दिए गए है।
- Adobe Stock
- video editing
- iStock Photo
- Stocksy
- Getty Images
- Foap
- Shutterstock
- 500PX
- Alamy etc.
8. Online Survey :-
ऑनलाइन सर्वे फॉर्म भरकर भी मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाये जा सकते है शायद आपको ये बात अजीब लगे लेकिन ये सही है ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो सर्वे फॉर्म भरने पर पैसे देती है।
अगर आपको लगता है कि यहाँ आपको कुछ लिखना है तो आपको बता दूं यहाँ एकदम सरल सर्वे होते है बस आपको टिक मार्क करना है इस तरह दिनभर में आराम से 500 रुपये तक कमाए जा सकते है इस काम की सबसे अच्छी बात तो ये है इसे आप मोबाइल से ऑनलाइन कर सकते है।
नीचे ऑनलाइन सर्वे की कुछ trusted वेबसाइट और app के नाम दिए गए है।
- Rakuten Survey Inside (App)
- SB Answer (App)
- Google Opinion Rewards (App)
- ySense Online Rewards (Website)
9. Facebook :-
लगभग सभी लोग फेसबुक इस्तेमाल करते है और पक्का आपका भी फेसबुक पर एकाउंट होगा लेकिन सायद आपको नहीं पता फेसबुक सिर्फ दोस्तों से बात करने के लिए ही नहीं है इससे आप इनकम भी कर सकते है।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको एक ग्रुप बनाना होगा जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है फेसबुक से पैसे कमाने के कई विकल्प है जैसे कि…
- Affiliate Marketing
- Product Promotion
- Group Monetization
- Sponsorship
इन सबके अलावा भी फेसबुक ग्रुप से अन्य तरीकों से पैसे कमाए जा सकते है चलिए इनके बारे में थोड़ा बहुत जान लेते है आखिर पैसे कमाने में ये कैसे मदद करते है पहले आपको एक फेसबुक ग्रुप बनाना है फिर आगे की इन प्रोसेस को कैसे करना है जानते है।
Affiliate Marketing :-
अफ्फिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के कई तरीक़े है लेकिन सबसे सरल तरीका है की आप किसी अच्छी कंपनी के साथ जुड़ जाए और उनके प्रोडक्ट्स बेचने में मदद करे आप किस तरह कंपनी की मदद करेंगे तो आपको करना कुछ नहीं बस अपने फेसबुक ग्रुप में कंपनी और इसके प्रोडक्ट को प्रोमोट करना है इसके अलावा आप website या youtube channel बनाकर भी प्रोमोशन कर सकते है।
Product Promotion :-
इसी तरह अगर आपकी कोई दुकान है तो आप इसे ऑनलाइन ले जा सकते है और ऊपर बताए गए तरीके की तरह अपने प्रोडक्ट और ब्रांड का प्रोमोशन कर सकते है उस तरह से लोग आपकी कंपनी को जानेंगे और आपसे जुड़ने की कोसिस करेंगे।
Group Monetization :-
इसका मतलब है जैसे आप youtube channel का Monetization करते है जिससे आपके वीडियो में ऐड आने लगते है इसी तरह आप फेसबुक पर भी अच्छे फ़ॉलोवर्स बढ़ाकर कर पैसे कमा सकते है।
Sponsorship :-
अगर आपको नहीं पता Sponsorship क्या होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं यदि आपका कोई youtube channel है जिस पर कोई subscriber नहीं है तो आप दूसरे youtuber को पैसे देकर अपने चैनल को प्रोमोट करवा सकते है।
इसी तरह अगर आपके फेसबुक ग्रुप पर अच्छे खासे फ़ॉलोवर्स है तो कंपनियां आपसे कांटेक्ट करती है और अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए कहती है बदले में आपको मोटी रकम देती है इस तरीक़े से आप एक बार मे लाखों रुपये तक कमा सकते है।
10. Share Market :-
अगर मोबाइल से पैसे कमाने की बात चल रही है तो शेयर बाजार को कैसे भूल सकते है आज की डेट में काफी लोग घर बैठे शेयर मर्केट में इन्वेस्ट करके पैसे कमा रहे भारत मे ऐसी कई कंपनियां है जो ट्रेडिंग को बढ़ावा देती है इस तरह आप किसी अच्छी कंपनी के शेयर खरीद कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते है।
शेयर मर्केट में इन्वेस्ट कैसे करते है इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है जिनमें एक्सपर्ट द्वारा शेयर मर्केट की सही-सही जानकारी दी जाती है जैसे की आपको किस कंपनी में इन्वेस्ट करना है ट्रेडिंग कैसे करना है कब और किस कंपनी के शेयर खरीदना है और इन शेयर को कब बेचना है जिससे अच्छा मुनाफा मिल सके इत्यादि।
इसे भी पढ़ें :-
- Blogging Se Paise Kaise Kamaye
- Instagram Par Folloers Kaise Badhaye
- Communication Skills in Hindi
- Computer Network in Hindi
- iPhone Ka Full Form Kya Hota Hai
Conclusion :-
दोस्तों अब आप जान गए होंगे Mobile Se Paise Kaise Kamaye ऊपर हमने आपको एक नहीं पूरे दस मोबाइल से पैसे कमाने के तरीक़े बताये है आप किस तरीक़े से पैसे कमाना चाहते है मुझे कमेंट में जरूर बताएं। इसी प्रकार की और जानकारियों को पाने ले लिए आप www.hindisenet.com पर भी विजिट कर सकते हैं